हमारा स्मारक : एक परिचय

श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं। विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें। हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015

Wednesday, July 7, 2010

मेरे सपनों का स्मारक : पार्ट-२

मेरे सपनों का स्मारक पार्ट कों लिखने के बाद से ही इसका अगला पार्ट लिखने की मांग आती रही है...पर किन्ही कारण वश एवं प्रसंग अभाव के कारण ये संभव नही हो पाया अब लगभग ढाई महीने बाद उस बात कों आगे बढ़ा रहा हूँ एक बड़ा प्रश्न या ख्याल लोगों के ज़हन में या हमारे अपने शास्त्री-अर्धशास्त्री भाइयों के मन में उमड़ता है कि स्मारक में अब दम नही रही या इसका आगे सुचारू रूप से चल पाना मुश्किल है बगैरा-बगैरा......

पिछले दिनों कुछ इसी तरह कि वार्तालाप में आदरणीय धर्मेन्द्र जी भाईसाहब ने कहा था कि "स्मारक का पुण्य ऐसा है कि उसे चलने के लिए किसी के सहारे कि जरुरत नही है, किसी के बिना यहाँ का काम रुकने वाला नही है" इस बात को कहने वाला विश्वास और ३० वर्षों की गहरी जड़े ही है जो स्मारक को आज भी जीवंत बनाये हुए हैं और आगे भी बनाये रखेंगी इन सब बातो का आशय ये कतई नही है कि मैं स्मारक के क्रियान्वयन में घट रही लाजमी भूलों का बचाव कर रहा हूँ, वो अपनी जगह हैं और उन्हें ईमानदार दृष्टिकोण और 'बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय' की तर्ज पर सुधारा जाना चाहिए भूलें इंसानी प्रवृत्ति है..जिनका होना गलत नही है उन्हें सुधारा जाना गलत है बहरहाल....यहाँ बात दूसरी करना है....

हमें क्या नही मिल रहा केवल इसका रोना रोकर यदि विद्यार्थी खुद अपने कर्तव्यों से मुक्त होंगे तो परिणाम भयावह सामने आयेंगे....जैसे उचित आजीविका का साधन होना, चरित्र भ्रष्टता, तनाव आदि..जरुरी है जो मिल रहा है उन उपलब्ध संसाधनों में खुद को मांजना सकारात्मक सोच, निरंतर खुद को बेहतर बनाने की भावना का होना सबसे जरुरी है स्मारक से स्नातक होकर क्या नही किया जा सकता ये सोचने की वजाय..क्या किया जा सकता है उस पर केन्द्रित होना ज्यादा जरुरी है कई बार हम अनुपलब्ध को पाने के चक्कर में उपलब्ध का उपभोग नही कर पाते हमें क्या उपलब्ध है उसे देखें..मैं आपके सामने कुछ आंकड़े प्रस्तुत करना चाहूँगा...उन्हें देखकर अपने-आप को तौलने की कोशिश करें-

"भारत में हर पांच में से एक MBA और IIT प्रोफेशनल आत्म-हत्या करता है, ३७ करोड़ जनसँख्या गरीबी रेखा के नीचे है, २५ करोड़ जनता शुद्ध पानी और मूलभूत जरूरतों से महरूम है, हर दूसरी सेलिब्रिटी शख्सियत(एक्टर-मॉडल) ड्रग्स एडिक्टेड है, लगभग १५ करोड़ बच्चे शिक्षा से पूरी तरह से दूर है, लगभग २८ करोड़ जनता प्राकृतिक आपदाओं(बाढ़-भूकंप आदि) से हर साल प्रभावित होती है, १२वी के नीचे आत्महत्या करने वालों की तादाद १७% है इत्यादि...."

इन आंकड़ो से मैं ये बताना चाहता हूँ कि हर कोई अपने स्तर पर दुखी हैहम किसी खास जगह तक पहुँचने के लिए संघर्षरत हैं तो दूसरा कोई उस जगह से हटने के लिए संघर्षरत हैअपनी जगह पे रहते हुए ही कुछ बेहतर कर सकने कि संभावना तलाशना सबसे ज्यादा जरुरी हैहम जिन चंद संसाधनों के मिल पाने का दुःख बताते फिरते हैं वे तो कुछ हैं ही नहीलोग तो मूलभूत जरूरतों कों ही पूरा नही कर पा रहे हैं

ऐसी स्थिति में जिन बातों का रोना स्मारक में रहकर रोया जाता है वो तो कुछ है ही नहीलेकिन संभावनाओं कि तलाश यदि की जाये तो वो अथाह है और इसका प्रमाण कुछ हमारे अग्रज शास्त्रियों ने दे दिया है और कोई एक व्यक्ति जो काम कर सकता है वो काम हम कर सकते हैंहमारी नाकामयाबी का कारण हम खुद है स्मारक नहीजिनवाणी पर दृढ आस्था रखकर और सतत प्रयास से निश्चित लक्ष्य कों पाया जा सकता है

सपनो के स्मारक के निर्माण के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है दिल से स्मारक कों कोसने की प्रवृत्ति कों निकाल फेंकनाखुद पर, जिनवाणी पर और स्मारक पर बहुमान का होनाकई बार गलत चीजों से प्रेरित होकर हम जो रास्ता चुनते हैं वही हमारे लिए घातक साबित होता हैइस स्थिति में हमें स्मारक प्रदत्त सारा ज्ञान बेकाम नजर आता हैहमारा प्रेरित होना हमारी दिशा निर्धारण का काम करता हैइस सम्बन्ध में एक कहानी याद रही है-"दो भाई थे , जिनमें से एक नशीली चीजों कों खाने-पीने का आदी था घर में सबको मारा-पीटा करता था तो दूसरा सफल व्यापारी था, सुसंस्कारी थाएक माँ से उत्पन्न दो भाई इतने अलग कैसे हो सकते हैं? कारण जानने पे दोनों भाइयो के उत्तर सोचने लायक हैकपूत पुत्र का कहना है कि मेरे ऐसे होने का कारण मेरे पिता हैं वे भी शराब पीते थे लड़ा-झगडा करते थे, तो मैंने उनका पुत्र होने के कारण ये रास्ता चुनासपूत पुत्र का कहना था कि मेरे ऐसा होने का कारण मेरे पिता हैं..वे नशीली चीजें खाते पीते थे, लड़ते-झगड़ते थे इससे उनने अपना जीवन बरबाद कर लिया मैं अपना जीवन ऐसा नही बनाना चाहता था इसलिए मैंने अलग रास्ता चुना।"

दो अलग इंसानों की भिन्न दिशाओं कों चुनने का कारण एक प्रेरणा थी लेकिन भिन्न तरीके से थीऐसे ही हम किससे, क्या प्रेरणा लेते हैं ये हमारी मंजिल तय करती हैदुनिया से आशक्त और विरक्त दोनों इन्सान प्रेरणा इन्ही जग संयोगो कों देखकर पाते हैं बस उसे अलग ढंग से पाते हैंइस तरह खुद को, अपने परिवेश को, अपनी क्षमताओं और कमियों को पहचान रास्ते चुने, क्योंकि इन्सान की पहचान उसकी प्रतिभा से नही उसके फैसलों से होती है।

खैर मेरे सपनों का स्मारक और हर स्मारक के दीवाने के सपनों का स्मारक बहुत व्यापक है जिसे उस धंद से प्रस्तुत नही किया जा सकता जिस ढंग से महसूस किया जाता है....अभी के लिए इतना ही..जरुरत और प्रसंगानुसार इस बात को फिर आगे बढाएंगे....अपने इसी सपने के साथ फिर रु-ब-रु होंगे....

क्रमशः.........

3 comments:

Dr. Sourabh jain said...

good work....realy thoughtfullllll

Unknown said...

niceeeeeeeeeeeeee

Anonymous said...

MAZA A GAYA REALTY KO SUNKAR