स्मारक का सत्र नयी उम्मीदों के साथ शुरू हो गया हैं और इसी कड़ी में ११ जुलाई को होने जा रहा हैं नए एवं पुराने विद्यार्थियों का परिचय सम्मेलन. यह सम्मेलन स्मारक में न होकर आमेर की नसिया में रखा गया हैं जहाँ सुबह पूजन, नाश्ता, सम्मेलन व उसके बाद भोजन की उत्तम व्यवस्था विद्यार्थियो के लिए की गयी हैं.
सम्मेलन में जयपुर महानगर federation के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे.
और साथ ही पूरे महाविद्यालय की और से आशा करता हूँ की भोजन के बाद यदि बारिश में भीगने का आनंद भी कुदरत की कृपा से मिल जाए तो उसका जवाब नहीं.
सम्मेलन की फोटोस के लिए आप ब्लॉग पर अपनी उपस्थिति दोबारा दर्ज करवाए.....इसी इंतज़ार में!!
1 comment:
dear un photos ko blog pe dekhne ka intjar rahega...
Post a Comment