



आगामी पंचकल्याणक से पूर्व टोडरमल स्मारक नए चोगे को पहनने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है...विगत दो वर्षों से जारी नवीनीकरण की श्रृंखला में अब प्रवचन हाल और बाबु भाई हाल के बाद त्रिमूर्ति और मुख्य प्रवेश द्वार पर निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी हैं...उस नव-निर्माण की कुछ झलकियाँ यहाँ प्रस्तुत हैं...स्मारक के न्यू प्रपोस्ड प्लान की झलकियाँ यहाँ पूर्व में प्रकाशित की जा चुकी हैं...
No comments:
Post a Comment