

स्मारक कप अपने अंतिम चरण में पहुच चुका है। ३० दिसम्बर को इसका फायनल मैच शास्त्री अंतिम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के बीच खेला जायेगा। दोनों ही टीमे कप जीतने के लिए एडी-चोटी का जोर लगाने को तैयार है। शास्त्री द्वितीय वर्ष की कोशिश रहेगी की वो दूसरी बार इस कप पर कब्ज़ा करे। और अगली साल का कप भी जीतकर स्मारक का अब तक का श्रेष्ठ रिकार्ड तीन बार विजेता बनने की बराबरी करे। जो इससे पहले "कहान क्रिकेट क्लब(बैच न.२६,२००२-2007)" के नाम है। वही शास्त्री अंतिम वर्ष अपना पहला ख़िताब पाने के लिए मैदान में होगी।
इसके साथ ही लोगों की नज़र इस बात पर भी रहेगी, कि 'मेन ऑफ़ द सीरिज़' का अवार्ड अभिषेक मडदेवरा या सौरभ अमरमऊ में से किसके पास जाता है। ये दोनों ही अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम के जीत में अहम् भूमिका निभा रहे है। बहरहाल स्मारक कप के रिजल्ट को हम आपके सामने मैच ख़त्म होने पर प्रस्तुत कर देंगे।
No comments:
Post a Comment