एक जीवन इसके कई रूप है। हमें हर रंग को जीना होता है। हमारे अमित भाई जो टोडरमल स्मारक से २००७ में स्नातक हुए हैं गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं। उनके सभी क्लास मेट तो इसमे शिरकत करेंगे ही साथ ही सभी अग्रज अनुज भाइयों को भी आमंत्रण है। इस बहाने अपनी दौड़ती-भागती जिंदगी में एक दुसरे से मिलने की हसरत भी पुरी हो जाएगी...और शादी का जश्न भी हो जाएगा...
शादी के सभी कार्यक्रम गुना स्थित उनके निज निवास पर ८ और ९ दिसम्बर को संपन्न होंगे....विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें...
अमित जैन-०९७१३९५७७५०
सन्मति जैन-०९७८५५२९८०९
हमारा स्मारक : एक परिचय
श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं।
विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें।
हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
shadi mubarak
GAJENDRA SHASTRI ANMOL
BHINDER
sandeep badkul from chetanydham ki taraf se amit bhai & bhabhai ko happy married life
Shadi mubarak ho my dear...
amit bhai ko is shubh awsar par tahe dil se hardik shubh kamnaayen
Post a Comment