प्रिय visitors टोडरमल स्मारक से जुड़ी ख़बरों से आपको तरोताजा रखने के लिए तैयार की गई हमारी ब्लॉग ने पहले हफ्ते में ही धूम मचा दी है। जी हाँ, दोस्तों पहले हफ्ते में ही इस पर visit करने वालों की तादाद १०० से ऊपर दर्ज की गई। ये आप सबके सहयोग के बिना सम्भव नही था, इसी तरह नियमित ptstsanchar पर नज़र डालते रहे तथा आवश्यक रूप से अपने महत्त्वपूर्ण comments भी दें। जो हमें प्रेरित करने का काम करेंगे। साथ ही स्मारक से जुड़ी ख़बर या स्मारक के शास्त्रियों से जुड़ी ख़बर ptstsanchar पर प्रकाशित कराने के लिए निम्न ID पर sms या e-mail करें।
अंकुर जैन- ०९८९३४०८४९४, e-mail- ankur_shastri@yahoo.com
चेतन जैन- 09993621435, e-mail- chetanjain87@yahoo.com
हमारा स्मारक : एक परिचय
श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं।
विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें।
हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
just make some improvements in content part & and try to rescue from sensational news
parushan parv ke avsar pe dharm ki aaradhnase karmo ka nash ho.
Post a Comment