पर इस कड़ी को तोड़ते हुए federation की जयपुर महानगर शाखा ने इस साल समर कैंप के नाम से बच्चों को इक्कठा कर उन्हें जैन संस्कार देने के साथ-साथ, चित्र कला, लेखन कला आदि की शिक्षाएं भी दी. इसी के साथ बच्चों को रोज़ कोई न कोई तरह का उपहार भी दिया गया. मात्र ५ बच्चों से शुरुआत कर शाखा ने ५० बच्चे इक्कठे किये और अपने इस अनूठे कार्य में सफल हुए.
इसमें सबसे महत्वपूर्ण कार्य रहा हैं- संजय जी शास्त्री- बड़ामल्हरा, गजेन्द्र जी शास्त्री और अनेक शाखा के सदस्यों का.
आप सब भी इस तरह के आईडिया से अपने एरिया में काम करे और बच्चों को धार्मिक संस्कारो के साथ और भी कला में निपुण कर उसको एक समर कैंप की तरह चला कर उन्हें आकर्षित करे. और ख़ुशी की बात यह हैं की अब हमारा केंद्र जयपुर भी इस काम में आगे हैं और निरंतर बढता रहेगा.
1 comment:
it sounds great....keep it up....
good job...
Post a Comment