हमारा स्मारक : एक परिचय

श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं। विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें। हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015

Sunday, October 31, 2010

Six Important Managerial Skills For Successful Leadership

A mark of a good leader is to be able to provide consistent motivation to his team encouraging them to attain excellence and quality in their performance. A good leader is always looking for ways to improve production and standards. Here are six management skills you can develop as a leader in working to create a quality effective team.

1. Observation
This is an important aspect that often gets neglected due the demands on a leader's time and schedule. Observation and regular visits to the work environment are a priority and should be scheduled into the calendar. Observing employees at work, the procedures, interaction and work flow is foundational to implementing adjustments to improve results. To have credibility, a leader needs to be seen and be known to be up to date with what is happening in the work place.

2. Monitor Employee Performance
Employee performance needs to be monitored in mutually accepted ways. Policies and procedures need to be clear. Conferencing should be on a regular basis and not just when there is a problem. Assessments and evaluations should not be merely all formality or viewed a necessary paperwork to be done and filed away. Individual and group conferencing should be undertaken not only to monitor performance, but with the expectation of on going professional development and support. There should be frequent encouragement and clear criteria for on going goals both for the group and individual.

3. Implementation of Professional Development Programs
A good leader evaluates weaknesses and provides training and development strategies to strengthen the weaker skills in the team.

4. Demonstrates Working Knowledge and Expertise
Good leadership comes from a place of strong knowledge and experience of the production and process leading to results. If a leader does not possess all the expertise and knowledge personally, then regular consultations with experts involved in the departments should be held. This is important in order to maintain an accurate and informed overall picture.

5. Good Decision Making
Good leadership is characterized by the ability to make good decisions. A leader considers all the different factors before making a decision. Clear firm decisions, combined with the willingness and flexibility to adapt and adjust decisions when necessary, create confidence in the leadership.

6. Ability to Conduct and Evaluate Research
On going review and research is vital in order to keep on the cutting edge in business. While managing the present to ensure on going excellence in product and performance, a good leader is also able to look towards the future. Conducting and evaluating research is an important way of planning and being prepared for the future.

Excellent leadership is always pro active rather than reactive. By developing these six managerial skills builds a solid foundation for success.

Tuesday, October 26, 2010

मापदण्ड बदलो

मेरी प्रगति या अगति का
यह मापदण्ड बदलो तुम,
जुए के पत्ते सा
मैं अभी अनिश्चित हूँ ।
मुझ पर हर ओर से चोटें पड़ रही हैं,
कोपलें उग रही हैं,
पत्तियाँ झड़ रही हैं,
मैं नया बनने के लिए खराद पर चढ़ रहा हूँ,
लड़ता हुआ
नयी राह गढ़ता हुआ आगे बढ़ रहा हूँ ।



अगर इस लड़ाई में मेरी साँसें उखड़ गईं,
मेरे बाज़ू टूट गए,
मेरे चरणों में आंधियों के समूह ठहर गए,
मेरे अधरों पर तरंगाकुल संगीत जम गया,
या मेरे माथे पर शर्म की लकीरें खिंच गईं,
तो मुझे पराजित मत मानना,
समझना –
तब और भी बड़े पैमाने पर
मेरे हृदय में असन्तोष उबल रहा होगा,
मेरी उम्मीदों के सैनिकों की पराजित पंक्तियाँ
एक बार और
शक्ति आज़माने को
धूल में खो जाने या कुछ हो जाने को
मचल रही होंगी ।
एक और अवसर की प्रतीक्षा में
मन की क़न्दीलें जल रही होंगी ।



ये जो फफोले तलुओं मे दीख रहे हैं
ये मुझको उकसाते हैं ।
पिण्डलियों की उभरी हुई नसें
मुझ पर व्यंग्य करती हैं ।
मुँह पर पड़ी हुई यौवन की झुर्रियाँ
क़सम देती हैं ।
कुछ हो अब, तय है –
मुझको आशंकाओं पर क़ाबू पाना है,
पत्थरों के सीने में
प्रतिध्वनि जगाते हुए
परिचित उन राहों में एक बार
विजय-गीत गाते हुए जाना है –
जिनमें मैं हार चुका हूँ ।



मेरी प्रगति या अगति का
यह मापदण्ड बदलो तुम
मैं अभी अनिश्चित हूँ ।

दुष्यंत कुमार

Friday, October 22, 2010

अनन्तवीर बंधेंगे वैवाहिक बंधन में ......

अनंत वीर्य का विवाह 22 नबम्बर को --- स्मारक से २००5 में स्नातक और वर्तमान में मंगलायतन विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी विभाग में कार्यरत अनंतवीर्य जैन आने वाली 22 नवंबर को विवाह वन्धन में बंधने जा रहे हैं... उनका विवाह फिरोजाबाद के पास टूंडला में संपन्न होने जा रहा है....... भाई अनंतवीर्य का समस्त स्मारक के नए-पुराने विद्यार्थियों को हार्दिक आमंत्रण है.....

संपर्क सूत्र -अरहंत वीर (९८२९५३७४७६)

Sunday, October 10, 2010

क्या ये भी चुटकुला है .............?

क्या ये भी चुटकुला है .....
सब लोग जानते है कि मेरा घर जला है ,बस इतना याद रखना इसमें भी कुछ भला है
प्रारंध्र है या संचित मुझको पता नहीं है, जितना बड़ा था लोटा उतना ही जल भरा है
पतझड़ के पीले पत्ते कहते सदा यही है, आएगा बसंत फिर से मौसम बदल रहा है
जीना पड़ेगा तुमको हर हाल मे ये इंसा,हर दिन है महा भारत हर रात कर्बला है
मांगी थी भीख तुमने रोते हुए जीने कि वो जिंदगी क्या देगा , मोतों में जो पला है
सुख जाते -जाते बोला दुःख से ये बात कहना , वो भी नहीं रहेगा ऐसा ही सिलसिला है
मेरी चिता पे आकर कुछ लोग ये कहेंगे सचमुच मरा है"मानव " क्या ये भी चुटकुला है
अर्पित जैन "मानव"