हमारा स्मारक : एक परिचय

श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं। विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें। हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015

Monday, March 22, 2010

छोटी-छोटी मगर मोटी बातें-१

एयरटेल का शर्मन जोशी अभिनीत एक विज्ञापन इन दिनों खासा लोकप्रिय हो रहा हैजिसकी टेग लाइन है-"बातें करने से ही बात बनती है"। शब्दों कों ब्रह्म कहा जाता है, जो वाकई सृष्टि का निर्माण करते है उसे तबाह भी कर सकते हैंशब्द जब एक जीवनोपयोगी अर्थ देने लग जाये तो वह मन्त्र बन जाता हैसच, शब्दों का महात्मय अकथनीय हैशायद इसलिए आचार्य कुंद-कुंद भी अपने परमागम में शब्द ब्रह्म की उपासना करते हैंये सारी रामायणनुमा भूमिका बताने का मेरा उद्देश्य ये है की अबसे हम ब्लॉग पर नियमित तौर पर महान कथनों, सूक्तियों, वाक्यों आदि कों प्रकाशित करेंगेजो महज शब्द नही बल्कि जिन्दगी बदलने की ताकत रखने वाले मंत्र हैसाथ ही हम आशा करेंगे की इन वाक्यों कों आप सिर्फ पढेंगे ही नही बल्कि इन पर विचार भी करेंगे........

.प्रतिभा इन्सान कों महान बनाती है चरित्र महान बनाये रखता है
.प्रत्येक व्यक्ति एक महान ग्रन्थ है यदि आप उसे पढना जानते हों
.शिक्षा का मतलब मनुष्य कों झरना बनाना है नाकि तालाब
.प्राचीन महापुरुषों से अपरिचित रहना, जीवनभर बाल्यावस्था में रहना है
.जिंदगी छोटी है,जंजाल बड़ा है, पर यदि जंजाल छोटा कर लेंगे तो जिन्दगी बड़ी लगने लगेगी

1.A good plan executed now is better than a perfect plan next week.
2. don't say 'yes' when you want to say 'no'.
3.when I win, I win but when I loose I learn.
4.It is a great thing to know the season of speach and lesson for silence.
5.Charecter is the results of two thing-Mental attitude and The way we spend our time.


No comments: