हर साल की तरह इस साल भी पाठशालाओं में अध्यापन की मुख्यता से शिक्षकों के निर्माण हेतु आयोजित होने वाला प्रशिक्षण शिविर देवलाली में संपन्न हुआ। इस शिविर में १८ दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत कुशल अध्यापकों का निर्माण किया जाता है। साथ ही पूजन, प्रवचन आदि जरुरी गतिविधियाँ भी नियमित तौर पर संचालित होती है। ये शिविर जैनदर्शन के लब्धप्रतिष्ठित विद्यालय टोडरमल स्मारक में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पात्रता शिविर भी है। जहाँ टोडरमल स्मारक में अध्ययन हेतु विद्यार्थियों का चयन भी किया जाता है।
इस शिविर में पंडित रातान्चंदजी भारिल्ल, डॉ हुकुमचंद भारिल्ल, ब्र सुमतप्रकाशजी, पंडित अभयजी, दिनेश भाई, उज्ज्वला बेन, पंडित शान्तिकुमार पाटिल, कोमलचंदजी, कमलचंदजी जैसे विद्वानों का लाभ प्राप्त हुआ। शिविर के मध्य में डॉ.भारिल्ल की हीरक जयंती महोत्सव का समापन, स्नातक परिषद् की संगोष्ठी, जैन युवा फेडरेशन का अधिवेशन भी हुआ। इसके साथ ही डॉ.भारिल्ल के सम्मान में २४ मई को एक कवि सम्मलेन भी आयोजित हुआ जिसमें सञ्चालन के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कवि जुग्रज्जी मुंबई को आमंत्रित किया गया। जुगराज जी के अतिरिक्त परमात्म प्रकाशजी, अध्यात्मप्रकाशजी, अभयजी देवलाली, प्रकाशजी, बाबुलालजी खुरई, अरुणजी शास्त्री, गणतंत्र ओजस्वी और अंकुर जैन ने भी अपनी कवितायेँ प्रस्तुत की।
शिविर में डॉ.भारिल्ल के समयसर पर और सुमतप्रकाशजी के पञ्च भाव पर प्रवचन खासे पसंद किये गए।
इस शिविर में पंडित रातान्चंदजी भारिल्ल, डॉ हुकुमचंद भारिल्ल, ब्र सुमतप्रकाशजी, पंडित अभयजी, दिनेश भाई, उज्ज्वला बेन, पंडित शान्तिकुमार पाटिल, कोमलचंदजी, कमलचंदजी जैसे विद्वानों का लाभ प्राप्त हुआ। शिविर के मध्य में डॉ.भारिल्ल की हीरक जयंती महोत्सव का समापन, स्नातक परिषद् की संगोष्ठी, जैन युवा फेडरेशन का अधिवेशन भी हुआ। इसके साथ ही डॉ.भारिल्ल के सम्मान में २४ मई को एक कवि सम्मलेन भी आयोजित हुआ जिसमें सञ्चालन के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कवि जुग्रज्जी मुंबई को आमंत्रित किया गया। जुगराज जी के अतिरिक्त परमात्म प्रकाशजी, अध्यात्मप्रकाशजी, अभयजी देवलाली, प्रकाशजी, बाबुलालजी खुरई, अरुणजी शास्त्री, गणतंत्र ओजस्वी और अंकुर जैन ने भी अपनी कवितायेँ प्रस्तुत की।
शिविर में डॉ.भारिल्ल के समयसर पर और सुमतप्रकाशजी के पञ्च भाव पर प्रवचन खासे पसंद किये गए।