आप सभी को जान कर हर्ष होगा की हमारे अपने स्मारक के मुख्य हॉल के नवीनीकरण के बाद अब बाबू भाई हॉल का नंबर आ गया हैं, जिसका भी मुख्य हॉल की तर्ज पर ही सोंद्रयिकरण होगा.
आज स्मारक में आध्यात्मिक सत्पुरुष श्री कांजी स्वामी की जन्म जयंती के आयोजन के दौरान श्रीमान दिलीप भाई शाह, मुंबई एवं चन्द्र कुमार जी मेहता, जयपुर के कर कमलो द्वारा इसका शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के दौरान प. पियूष जी शास्त्री के द्वारा बताया गया की हॉल अगस्त शिविर के पहले तक पूरा हो जायेगा. इसके लिए अजित कुमार जी बंसल व architects का भी पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा.
कार्यक्रम में आदरणीय बड़े दादा, शांति कुमार जी पाटिल, धर्मेन्द्र जी, व जयपुर महानगर federation के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment