वन्धुओं..टोडरमल दिगंबर जैन सिद्धांत महाविद्यालय बहुत जल्द अपना कुल गीत जन सामान्य के समक्ष लाने जा रहा है। आगामी पंचकल्याणक एवं अन्य विशिष्ट कार्यक्रमों कों ध्यान में रखते हुए इसे शीघ्रातिशीघ्र worldwide launch किया जायेगा। इस गीत के लिए तमाम कवि, गीतकार, लेखकों...हमारे ब्लॉग पाठकों एवं शास्त्रिवंधुओं की प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं...इस हेतु उनके lyrics यदि पसंद किये गए तो उन्हें इस गीत में शामिल किया जायेगा....आपके गीत के बोल कुछ इस तरह हों जो स्मारक, महाविद्यालय की गतिविधियों को, उसकी महिमा को, इतिहास को बताते हों...जो इस हेतु सान्दर्भिक हो...आपकी प्रविष्टियाँ उपयुक्त होने पर ब्लॉग पे भी प्रकाशित की जाएगी एवं जनसामान्य की प्रतिक्रिया इसमें ली जाएगी। प्रविष्टियाँ शीघ्रातिशीघ्र हमें भेजें....सब कुछ ठीक रहा तो ये गीत मई के जयपुर प्रशिक्षण शिविर में आपके सामने होगा..........
प्रविष्टियाँ निम्न पते पर भेजें-
पीयूष शास्त्री - ptstjaipur@yahoo.com mo.-09785643202
अंकुर जैन- ankur_shastri@yahoo.com mo.-9893408494
सर्वज्ञ भारिल्ल - sarvagyabharill@yahoo.co.in mo.-09887100010
हमारा स्मारक : एक परिचय
श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं।
विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें।
हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment