टोडरमल स्मारक के शास्त्रियों के नए-नए कारनामों की खबर हम आये दिन सुनते रहते हैं। जो अलग-अलग क्षेत्रों में धूम मचाते रहते हैं। इसी कड़ी में कुछ शास्त्रियों के सुयश की खबरें प्राप्त हुई सुनकर अति प्रसन्नता हुयी।
नितेंद्र शास्त्री और शशांक शास्त्री मल्टीनेशनल कंपनी में चयनित- स्मारक से २००६ में स्नातक शशांक शास्त्री(अभाना) पुणे की एक फायनेंस कंपनी में अच्छे वार्षिक पैकेज पर चयनित हुए हैं उनके ही सहपाठी नितेंद्र शास्त्री(अकाझिरी) भी जयपुर में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य करेंगे।
विक्रांत पाटनी और अभिषेक शास्त्री(सिलवानी) को जूनियर रिसर्च फेलोशिप(JRF)-स्मारक से २००५ में स्नातक अभिषेक शास्त्री(सिलवानी) ने संस्कृत साहित्य में UGC-NET परीक्षा में JRF CLEAR कर लिया है। अभिषेक शास्त्री ने IAS की परीक्षा में भी PRE-EXAM CLEAR किया था। इसके साथ ही उन्ही की कक्षा के विक्रांत पाटनी(झालरापाटन) ने जैनदर्शन में इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। दोनों ही स्वाध्याय और तत्वप्रचार के कार्य में भी लगातार संलग्न है।
इन सभी को सारे स्मारक परिवार और ब्लॉग टीम की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ..........
नितेंद्र शास्त्री और शशांक शास्त्री मल्टीनेशनल कंपनी में चयनित- स्मारक से २००६ में स्नातक शशांक शास्त्री(अभाना) पुणे की एक फायनेंस कंपनी में अच्छे वार्षिक पैकेज पर चयनित हुए हैं उनके ही सहपाठी नितेंद्र शास्त्री(अकाझिरी) भी जयपुर में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य करेंगे।
विक्रांत पाटनी और अभिषेक शास्त्री(सिलवानी) को जूनियर रिसर्च फेलोशिप(JRF)-स्मारक से २००५ में स्नातक अभिषेक शास्त्री(सिलवानी) ने संस्कृत साहित्य में UGC-NET परीक्षा में JRF CLEAR कर लिया है। अभिषेक शास्त्री ने IAS की परीक्षा में भी PRE-EXAM CLEAR किया था। इसके साथ ही उन्ही की कक्षा के विक्रांत पाटनी(झालरापाटन) ने जैनदर्शन में इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। दोनों ही स्वाध्याय और तत्वप्रचार के कार्य में भी लगातार संलग्न है।
इन सभी को सारे स्मारक परिवार और ब्लॉग टीम की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ..........
1 comment:
thats greats
good going
all the best to all shastri
mrigendra jain
Post a Comment