हमारा स्मारक : एक परिचय

श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं। विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें। हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015

Monday, February 28, 2011

सारे जहां से अच्छा...हमारा स्मारक!!

विकास के इस दौर मैं जहाँ पूरी दुनिया आगे बढ रही है, तो हमारी-आपकी भूमि-- स्मारक पीछे क्यों रहे? स्मारक भले ही अपने निर्माण की "हाफ सेनचुरी" पूरी करने वाला हो, पर यहाँ नवीनीकरण की पूरी गुंजाईश है| मुख्य प्रवचन हॉल के बाद, बाबू भाई हॉल का नवीनीकरण हुआ और अब बारी है उसकी जिसकी शायद आपने कल्पना भी नहीं की होगी या सोचा होगा की यहाँ तो जो होना था हो चुका| पर आपके भ्रम को तोड़ते हुए बताने जा रहा हूँ, दिल थाम के बैठिये|

स्मारक मे स्थित भव्य त्रिमूर्ति मंदिर, सीमंधर जिनालय एवं फ्रंट elevation पूरा नवीनीकृत होने जा रहा है| जिसमे सीमंधर जिनालय का extension भी शामिल है| यह पढकर आपके दिल मे धुकुर-पुकुर ज़रूर हो रही होगी| चिंता मत कीजिये, ब्लॉग टीम पूरी कोशिश करेगी की इन तीनो का proposed प्लान आपके समक्ष प्रस्तुत करे| तब तक के लिए थोड़ी कल्पना कीजिये....आखिर कैसा लगेगा हमारा-अपना स्मारक?????? जाते जाते सुनते जाइये की इसका शिलान्यास 2nd मार्च को है...

No comments: