पिछले ८ दिनों से टोडरमल स्मारक में आध्यात्मिक शिविर जैसा माहोंल चल रहा हैं. आदरणीय सुमत प्रकाश जी के मार्मिक प्रवचनों के बाद अब आ. छोटे दादा के भी समयसार की ७४वी गाथा के आधार से प्रतिदिन शाम को प्रवचन हो रहे हैं. स्मारक के विद्यार्थियों के साथ-साथ, जयपुर के लोकल लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा हैं.
सुमत प्रकाश जी सुबह सैद्धांतिक विषयों पर चर्चा करते हैं, दोपहर में छात्रों के लिए जनरल बातों की शिक्षा व शाम को लेश्याओं के आधार से प्रवचन कर रहे हैं. आपकी शैली सुनकर लोग अपने निकटतम सम्बन्धी व घरवालों को ला रहे हैं ताकि उन्हें भी तत्त्व की रूचि लग सके.
ऐसे अद्भुत संगम के मिल जाने से सभी अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. कुल मिलाकर लगभग ५०० लोग इसका प्रतिदिन सुबह-शाम लाभ ले रहे हैं और निरंतर ३ दिनों तक और लेते रहेंगे.
आप भी घर बैठे लाइव इन मार्मिक प्रवचनों का लाभ लीजिये!!
No comments:
Post a Comment