टोडरमल स्मारक के विद्यार्थियों ने इस साल अन्नाजी और बड़े दादा जी की प्रेरणा से मकर संक्रांति पर पतंग न उड़ाने का संकल्प लिया। क्योंकि इसके महीन धागे से कई पक्षियों की जान चली जाती है।
स्मारक के विद्यार्थी सर्वज्ञ भारिल्ल के नेतृत्व में स्टेच्यु सर्कल पर पतंग उड़ाने का विरोध प्रदर्शन भी किया गया। जिसे कई टीवी चैनल ने कवर किया।
इसके आलावा स्मारक के ही भूतपूर्व विद्यार्थी जिनेन्द्र शास्त्री ने उदयपुर में चीनी धागों के विरोध में एक विशाल प्रदर्शन किया। चीनी धागा काफी धारदार और पक्षियों के लिए घातक होता है। हमारी ब्लॉग टीम इनके कार्यों की सराहना करती है।
No comments:
Post a Comment