सुमत प्रकाश जी के १० दिन तक तीन टाइम के मार्मिक प्रवचनों के बाद, आप को जानकार हर्ष होगा की अब सुमत प्रकाश जी के प्रवचनों का लाभ आप दोबारा इसी वर्ष के अक्टूबर शिविर में ले सकेंगे. जी हाँ स्मारक ने उन्हें २०१० के अक्टूबर माह के शिविर के लिए आमंत्रण दे दिया हैं, जिसके लिए उन्होंने स्वीकृति भी देदी हैं. मौका था सुमत प्रकाश जी के आभार प्रदर्शन का, जिसमे आ. शांति जी द्वारा यह सूचना दी गयी जिसके बाद हॉल में तालियों की लहर दौड़ गयी.
आ. छोटे दादा जी ने कहा की यह शिविर भूत पूर्व छात्रों की मुख्यता से रखा जायेगा जिसमे उनके साथ-साथ उनकी पत्नियों को भी आने के लिए कहा जायेगा. स्नातक परिषद् व युवा federation का राष्ट्रीय adhivation भी इसी शिविर में रखा जायेगा.
तो अब तैयार हो जाइये और १० अक्टूबर से १९ अक्टूबर तक अपनी तारीकें ब्लाक कर लीजिये टोडरमल स्मारक में पधारने के लिए और तत्त्व का लाभ लेने के लिए!
2 comments:
good sarvagya you r doing nice job...smarak ki blog ka hissa banne par swagat hai...
thanks ankur ji
Post a Comment