हमारा स्मारक : एक परिचय

श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं। विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें। हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015

Wednesday, August 11, 2010

शाकाहार दिवस पर स्मारक परिवार की राष्ट्रव्यापी पहल








गत ९ अगस्त कों स्मारक परिवार एवं हमारी शास्त्री ब्रिगेड ने जयपुर में राष्ट्रव्यापी जनजाग्रति आन्दोलन कर एक महान सामाजिक कार्य कों अंजाम दिया। जिसे देश के सभी प्रमुख अखवारों एवं न्यूज चेनल ने कवर किया। हमारे ब्लॉग टीम के सक्रिय सदस्य सर्वज्ञ भारिल्ल का इस आन्दोलन में अहम् रोल रहा। जिन्होंने इस कृत्य को एक देश व्यापी रूप प्रदान किया। हम इस कार्य में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहभागी रहे सभी लोगों को वधाई देते हैं। एवं उन्हें ऐसा करते रहने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रस्तुत हैं इस आन्दोलन की कुछ झलकियाँ-