ज्ञानतीर्थ श्री टोडरमल स्मारक में हर साल आयोजित अगस्त के महीने में होने वाला शिक्षण शिविर इस साल भी तत्त्व की गंगा दस दिन तक लगातार बहाते हुए अपना ३३वा साल पूर्ण कर चुका है, इस शिविर में देश के विशिस्ट विद्वान् उपस्थित रहे- डॉ. हुकुमचंद जी भारिल्ल, प. रतनचंद जी भारिल्ल, प. ज्ञानचंद जी, विदिशा. p उत्तम चंद जी, सिवनी. प. राजेंद्र जी जबलपुर तथा प्रकाश जी छाबड़ा, इंदौर आदि विद्वानों का करीब १३०० मुमुक्षुओ ने सुबह से शाम तक लाभ लिया.
विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं सम्मेद शिखर वंदना रथ का राजस्थान प्रदेश में आगमन जो इस शिविर से हुआ, जिसमे जिला कलेक्टर कुलदीप रांका की भी उपस्थिथि दर्ज हुई. श्री कुंद कुंद कहान तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस शिविर में आगामी शिक्षण प्रशिक्षण शिविर के स्थान की घोषणा भी की गयी और वो जगह कोई और न होकर आपका अपना स्मारक ही हैं, जहाँ आपको पधारने का निमंत्रण अभी से स्मारक परिवार ने दे दिया हैं. तारीक का उल्लेख कुछ दिनों में कर दिया जायेगा.
No comments:
Post a Comment