हमारा स्मारक : एक परिचय
श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं।
विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें।
हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015
Thursday, August 12, 2010
PTST SANCHAR की नई पहल
ब्लॉग के प्रिये पाठको हम आपके लिए लेकर आ रहे है, PTST SANCHAR SMS ब्लॉग सेवा जिसके जरिये हम स्मारक से जुडी हर खबर आप तक पहुचाएंगे . हर दिन आपके मोबाइल पर होगी स्मारक की हर वो खबर जिसे आप जानना चाहते है. . इस सेवा के तहत खबरों के साथ मिलेंगी नई सोच और हर काम को करने का एक अलग तरीका साथ ही महान पुरुषो के सद वाक्य वो भी बिना किसी चार्ज के. अगर आप इस सेवा का लाभ लेना चाहते है तो अपना मोबाइल उठाइए और meseg के write बॉक्स में जाकर typ कीजिये JOIN PTSTSANCHAR और इसे भेज दीजिये ९२२३४९२२३४ पर . ताकि दूरियों के बाबजूद आप रहे स्मारक के बेहद करीब . अधिक जानकारी के लिए कॉल करे ९९९३६२१४३५, ९८९३४०८४९४ .
नोट - स्मारक से जुडी कोई भी खबर आपके पास है तो हमें जरुर भेजे .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment