हमारा स्मारक : एक परिचय

श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं। विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें। हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015

Wednesday, November 17, 2010

जैनत्व जागरण शिविर बक्स्वाहा की झलकियाँ!!!










बुंदेलखंड की पावन धरा पर बक्स्वाहा मुमुक्षु मंडल और जैन युवा शास्त्री परिषद् द्वारा आयोजित जैनत्व जागरण शिविर कुशलता के साथ संपन्न हुआ...ये शिविर का द्वितीय वर्ष था...जिसके अंतर्गत लगभग ३० छोटे-२ गांवों में बाल संस्कार और अन्य जैन तत्व का पान लोगों कों कराया गया..लोगों कों स्वाध्याय एवं पाठशाला सञ्चालन के लिए प्रेरित किया गया...इस सम्पूर्ण शिविर में विद्वत समागम टोडरमल स्मारक, ध्रुवधाम, मंगलायतन जैसी अग्रणी संस्थाओं द्वारा प्राप्त हुआ.....समापन में लोगो द्वारा इस सतत जरी रखने की भावना भायी....

3 comments:

Chetan jain said...

इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी शास्त्री विद्वानों का पुनः पुनः धन्यबाद ....

Unknown said...

its a very gud job appricating for jaintva sanskar in morden generation realy thnx SHASTRI PARISHAD N MUMUKSHU MANDAL ALSO

Babu_C said...

hi friends...its really nice to see this photos.. kindly upload activity photos .. all the very best to you guys...

by -

babu shastri (chennai)