हमारा स्मारक : एक परिचय

श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं। विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें। हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015

Saturday, January 1, 2011

'माँ का प्रेम '

वो एहसास अपना सा
जिसमे बस प्रेम है
निर्भीक निस्वार्थ प्रेम
संवेदनाये ,संचेतानाओ से भरा
अद्भुत अनुपम प्रेम
समर्पण से भरा
हमारी खुशियों की दुआओं से भरा
जिसमे वांछा कांक्षा कुछ भी नहीं
बस है तो प्रेम प्रेम और प्रेम
प्रेम की सीमा और सरहदों से पार
वो अनुपम प्रेम
मेरी ख़ुशी सफलता के लिए
समर्पित वो प्रेम मात्र
उस आँचल के अन्दर है
जो हमेशा हर वक़्त
हर क्षण हमारी खुसी के सपने
संजोती है,प्रार्थनाये करती है
येसे उस प्रेम का एहसास मात्र
...

मात्र माँ के प्रेम मैं ही
संभव है !!!!!
अभिषेक जैन

No comments: