हमारा स्मारक : एक परिचय

श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं। विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें। हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015

Saturday, January 22, 2011

प्रवचनों की विशिष्ट श्रंखला




आज से अध्यात्म रत्नाकर पंडित रतनचंद जी भारिल्ल के प्रवचनों की विशिष्ट श्रंखला पंडित टोडरमल स्मारक भवन, जयपुर में प्रारंभ हो रही हैइसके अंतर्गतअहिंसा, शाकाहार, सुखी जीवन की कला, इन भावों का फल क्या होगा - आदि विषयों पर सरल प्रवचन होंगेकृपया आप सभी पधारेंअपने मित्रों एवं परिजनों को भी लाभ लेने के लिए सूचित करें

1 comment:

Unknown said...

LIVE PRAVACHAN - www.ustream.tv/channel/ptst


in pravachane ka visesa aayojan

HITOPDESA ne kiya hai..........