हमारा स्मारक : एक परिचय

श्री टोडरमल जैन सिद्धांत महाविद्यालय जैन धर्म के महान पंडित टोडरमल जी की स्मृति में संचालित एक प्रसिद्द जैन महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष-१९७७ में गुरुदेव श्री कानजी स्वामी की प्रेरणा और सेठ पूरनचंदजी के अथक प्रयासों से राजस्थान की राजधानी एवं टोडरमल जी की कर्मस्थली जयपुर में हुई थी। अब तक यहाँ से 36 बैच (लगभग 850 विद्यार्थी) अध्ययन करके निकल चुके हैं। यहाँ जैनदर्शन के अध्यापन के साथ-साथ स्नातक पर्यंत लौकिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। आज हमारा ये विद्यालय देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। हमारे स्मारक के विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय एवं गैर-शासकीय पदों पर विराजमान हैं...और वहां रहकर भी तत्वप्रचार के कार्य में निरंतर संलग्न हैं। विशेष जानकारी के लिए एक बार अवश्य टोडरमल स्मारक का दौरा करें। हमारा पता- पंडित टोडरमल स्मारक भवन, a-4 बापूनगर, जयपुर (राज.) 302015

Sunday, July 28, 2013

Pinkish Days In Pinkcity

अनायास ही कुछ अतीत की यादें गलबाहियां कर रही हैं...और मैं अपने मौजूदा दौर से निकल के बहुत पीछे उन दिनों में जा रहा हूँ..जहाँ बेफिक्री का आलम हुआ करता था..मेरे दोस्त थे, गुलाबी नगर था और थी कुछ छोटी-मोटी नोंक-झोंक...और यकीन मानों वे नादानियों की नोंक-झोंक आज के इस समझदारी पूर्ण जीवन के तनावों से कई बेहतर थी और कई खुशनुमा भी...पीटीएसटी बैच नं 26 तुम सबकी बहुत याद आ रही है यार..यही वजह है कि कुछ और काम में दिल नही लग पा रहा है..इसलिये चाहता हूँ कि अपने शब्दों और धुंधली पड़ चुकी यादों के ज़रिये उन लम्हों में घूम के आया जाय...दोस्तों अपने इस ग्रुप में लफ्जों के जरिये उन्हीं लम्हों की सैर पे निकल रहा हूँ..आप सबभी जुड़ते जाये, कारवाँ बनता चला जायेगा....
(ये हमसब का व्यक्तिगत विवरण है..यूं तो इसकी टारगेट ऑडियंस सिर्फ हमारी क्लॉस के ही चुनिंदा शख्स हैं क्योंकि उन्हें ही मैं विशदता से जानता हूं और उनसे जुड़ी यादों को ही शेयर कर सकता हूँ फिर भी, कुछ और लोग भी इस संस्मरण से खुद को जुड़ा पा सकते हैं ये आपके area of interest पे निर्भर करता है।)

तो पेश है Pinkish Days in Pink-city की खास पेशकश-
जारी..........

No comments: